Coronavirus की दूसरे स्टेज में भारत, अगले 30 दिन काफी भयावह, जानिए तीसरे और चौथे स्टेज में क्या होगा

नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी का रूप ले चुका है। अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से 187,725 लोग संक्रमित हैं। 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना वायसर संक्रमण के 23 नए मामले आने के बाद अब तक सैकड़ा पार करते हुए 112 मामलों की पुष्टी हुई है और दो मौतों के मामले भी शामिल है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) मामलों में लागातर बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकार ने लोगों को सर्तक रहने की एडवाइजरी जारी की है। भारत कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) स्टेज दो में है, जहां संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोग और प्रभावित देशों की यात्रा पर गए लोगों की संख्या सीमित है। भारत अगर अगले 30 दिनों में इस बीमारी को रोकने में सफल नहीं हुआ तो यह थर्ड स्टेज यानी तीसरे स्टेज में पहुंच जाएगा। ये खुलासा किया है देश के एक बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक बलराम भार्गव ने। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) बलराम भार्गव ने चेतावनी दी है कि हर हाल में 30 दिन के अंदर कोरोना को काबू करना होगा।
तीसरे चौथे स्टेज को रोकना संभव नहीं
सरकार को संक्रमण को नियंत्रित करने और इसकी रोकथाम के लिए सामुदायिक स्तर पर तत्परता दिखाने की जरूरत है। वैज्ञानिकों की माने तो अगर कोरोना वायरस संक्रमण का तीसरा चरण शुरू हुआ तो इसका प्रसार कम्युनिटी लेवल पर होना शुरू हो जाएगा। वहीं चौथे चरण में संक्रमण महामारी का रूप ले सकती है। चीन और इटली जैसे देशों में कोरोना वायरस भयावह चरण में पहुंच चुका है। जानकारों के मुताबिक सरकार को तेजी से कदम उठाना होगा, नहीं तो हम स्टेज-३ में चले जाएंगे।
तीसरे स्टेज की गति को धीमा करने की कोशिश
डॉ. भार्गव के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के तीसरे स्टेज को रोकना संभव नहीं है, पर इसे धीमा किया जा सकते है और हमारी पूरी कोशिश है इसकी गति को धीमा करने की। डॉ. भार्गव के मुताबित हर वायरस का एक समय चक्र होता है। जैसे चीन के के वुहान में देखने को मिला है। एेसे कई देश है जो इस वायरस को रोकने में सफल रहे उनमें जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और सिंगापुर जैसे देश शामिल है।
जानिए, किस स्टेज पर क्या होगा असर
- पहले स्टेज में बाहर से इंफेक्शन आता है और कुछ लोगों में फैलता है।
- दूसरे स्टेज में संक्रमित व्यक्ति से उनके बहुत करीबियों तक यानी परिवार- दोस्तों में फैलता है। दूसरी स्टेज में कम्युनिटी इन्फेक्शन नहीं होता।
- तीसरे स्टेज में जब संक्रमित शख्स दूसों के संपर्क में आते हैं तो इस कदम से यह कम्युनिटी में फैल जाता है।
- चौथा स्टेज है कि सारे देश में वायरस का फैलना। इसमें मायने नहीं होता कि यह वायरस किसने किसको दिया। देश में वायरस फैसले से इससे सब लोगों में इंफेक्शन की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है और यह महामारी का रूप ले लेती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment