Coronavirus: कोरोना की चपेट में आया सेना का जवान, देश में 140 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का कहर बढ़ता जा रहा है। लगातार कोरोना ( Coronavirus in india ) के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना ( Covid-19 ) से संक्रमित 140 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 24 विदेशी नागरिक हैं और बाकी भारतीय हैं। कोरोना की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच ये भी ख़बर है कि भारतीय जवान ( Coronavirus positive in indian army ) भी कोरोना की चपेट में आ चुका है।
यह भी पढ़ें-Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना से एक मौत, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 131
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में कोरोना coronavirus rus in west bengal ) से संक्रमित यह पहला मामला सामने आया। यहां एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मरीज हाल ही में लंदन से भारत लौटा था। जब उनका टेस्ट हुआ तो वह कोरोना से संक्रमित पाया गया। जवान को इलाज के लिए बालीघाट के आईडी अस्पताल में उसे भर्जी कराया गया है।
बता दें कि सेना 15 मार्च को ब्रिटेन से लौटा था। वहीं करोना की पुष्टि के बाद मरीज के मां-बाप और ड्राइवर को आइसोलेशन में रखा गया है।
यह भी पढ़ें-Coronavirus: कर्नाटक में दो नए मामलों की पुष्टि, देश में कोरोना से कुल 126 लोग संक्रमित
लद्दाख में कोरोना से संक्रमित जवान
वहीं, लद्दाख में भी कोरोना ( Coronavirus in ladakh ) से संक्रमित एक जवान पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, जवान को लेकर अभी भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसी ख़बर है कि उनके पिता ईरान से लोटे थे।
कोरोना से तीन की मौत
भारत में अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना ( Coronavirus in maharashra ) से पीड़ित 65 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। राज्य में कोरोना से मौत का यह पहला माला था। वहीं, महाराष्ट्र में तीन साल की बच्ची में भी कोरोना पाया गया। बच्ची के माता-पिता भी कोरोना से संक्रमित हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment