Corona: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, मरने वाला किसी धर्म का हो सबको जलाया जाएगा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। भारत ( India ) में भी यह वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है। देश में 1200 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रति हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र ( Maharashtra ) और केरल ( Kerala ) में इस वायरस का सबसे ज्याद प्रकोप है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच चुका है। इसी बीच उद्धव सरकार ने कोरोना वायरस से मरने वालों के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार का कहना है कि मरने वाला किसी भी धर्म का हो सबको जलाया जाएगा।
मुंबई में बीएमसी ( BMC ) के आयुक्त का कहना है कि कोरोना वायरस से जिस किसी की भी मौत हुई है या होगी सबको जलाया जाएगा। उनका कहना है कि न तो धर्म देखा जाएगा और न ही जाति। उन्हें दफनाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सबको केवल जलाया जाएगा। इतना ही नहीं अंतिम संस्कार में पांच से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। यहां आपको बता दें कि नगर निगम ही अंतिम संस्कार जैसे सामाजिक कार्यक्रम को देखते है।
यहां आपको बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( WHO ) का भी कहना है कि इस संक्रमण को रोकने के लिए शवों को जलाना ही बेहतर होगा। शव को आइसोलेशन रूम या किसी क्षेत्र से इधर-उधर ले जाने के दौरान शव के फ्लूइड्स के सीधे संपर्क में आने से बचने के लिए निजी सुरक्षा उपकरणों का समुचित इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा शव को अभेद्य बॉडी बैग में पूरी तरह सील करने की भी सिफारिश की गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह भी कहना है कि मुर्दाघर कर्मियों और अंतिम संस्कार करने वालों को हाथों को समुचित रूप से साफ रखने जैसी मानक एहतियात बरतनी चाहिए और उचित निजी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि यह वायरस किसी और में नहीं फैले। लिहाजा, महाराष्ट्र सरकार ने साफ कहा है कि कोरोना से मरने वालों को केवल जलाया जाएगा। यहां आपको बता दें कि भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस का अड्डा बना हुआ है और वहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment