कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इजराइल ने खोला युद्ध बंकर
येरूशलम। इजरायल सरकार ने कोरोनो वायरस के प्रसार के खिलाफ अपने अभियान में यरूशलम की पहाड़ियों में एक युद्ध बंकर को खोला दिया है। 'नेशनल मैनेजमेंट सेंटर' नामक बंकर, ईरान के परमाणु कार्यक्रम, लेबनानी इस्लामवादी आंदोलन हिजबुल्लाह या फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास से लोहा लेने के लिए करीब एक दशक पहले बनाया गया था।
कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर की मदद देंगे G-20 देश
इजराइली अधिकारियों के अनुसार, इस बंकर में लोगों केे रहने के लिए मकान के साथ सारी सुविधाएं हैं। इस जगह से येरूशलम में सरकारी परिसर और तेल अवीव की ओर जाने वाली पश्चिमी तलहटी तक पहुँचा जा सकता है। अधिकारी का कहना है कि यह (बंकर) कोरोनवायरस के प्रबंधन, नियंत्रण, निगरानी और ट्रैकिंग के लिए काम आएगा। उनका कहना है कि यह संकट समय की लंबी अवधि के लिए हमारे साथ होगा।
हालांकि रक्षामंत्री नफ़तली बेनेट ने मीडिया से कहा कि बंकर अभी इतने प्रासंगिक नहीं हैं। हम कोई मिसाइल हमले से बचने के लिए भूमिगत नहीं होने जा रहे हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बंकर किस तरह से उपयोगी हो सकता है। ऊर्जा मंत्री युवल स्टीनित्ज़ ने तेल अवीव स्थित रेडियो स्टेशन पर एक साक्षात्कार में मजाक में कहा था कि बंकर की अब सीमित उपयोगिता है क्योंकि यह "बमों से बचाता है, रोगाणुओं से नहीं।
इजराइल में करीब 2,666 कोरोना वायरस के मामलों सामने आए हैं। यहां पर आठ लोगों की मौत हो गई है। एहतियात के तौर यहां पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि कुछ दिनों के भीतर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का आदेश दिया जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment