निर्भया केसः तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को दी गई फांसी, थोड़ी देर में शवों का होगा पोस्टमार्टम

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप कांड (Nirbhaya Gang rape Case ) में आखिरकार सात साल बाद चारों दोषियों को फांसी दे दी गई। ठीक साढे 5 बजे तिहाड़ जेल के फांसी घर में चारों दोषियों को फांसी के फंसे पर लटकाया गया। तिहाड़ जेल के डॉयरेक्टर संदीप गोयल ने चारों दोषियों की फांसी के फंदे पर लटकाने की पुष्टि की।

जल्लाद पवन ने दोषियों को सूली पर लटकाया

दोषी अक्षय कुमार, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और विनय शर्मा को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। देर रात सुप्रीम कोर्ट से दोषियों की याचिका खारिज होने के बाद चारों गुनहगारों को जल्लाद पवन ने सूली पर लटकाया। फांसी देने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर जश्न का माहौल दिखा । लोग हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए इंसाफ मिलने के नारे लगाते रहे। लोगों ने निर्भया जिंदाबाद, हर बेटी को न्याय मिले और भारत माता के नारे लगाए।

ये भी पढ़ें: निर्भया केस: आधी रात में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, चारों को फांसी पर लटकाया गया

छात्रा के साथ 16 दिसंबर को हुआ था गैंगरेप

गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की देर रात दिल्ली के मुनिरका में 6 लोगों ने चलती बस में पैरामेडिकल की छात्रा से गैंगरेप किया। इस मामले में दरिंदों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी। इसके बाद युवती को चलती बस से बाहर फेंक दिया गया। गंभीर हालात में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे सिंगापुर रेफर कर दिया गया। जहां पीड़िता ने दम तोड़ दिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.