कुणाल खेमू ने भाभी करीना कपूर खान संग पोस्ट की तस्वीर, कैप्शन में लिखी मजेदार बात

नई दिल्ली। पटौदी परिवार के इकलौते दामाद अभिनेता कुणाल खेमू ( Kunal Khemmu ) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुणाल भाभी करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) संग दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड दिखाई दे रहा है। कुणाल ने बीते दिन यानी गुरूवार को इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

बता दें कुणाल खेमू ने एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) की बहन सोहा अली खान ( Soha Ali Khan ) से शादी से की है। सोहा और कुणाल की एक बेटी भी है। कुणाल अक्सर इनाया ( Inaaya ) के साथ भी मस्ती करते हुए तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में कुणाल फिल्म 'मलंग' ( Malang ) को लेकर चर्चाओं में थे। इस फिल्म उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई थी। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.