पीएसएल स्थगित होने पर रमीज रजा का बड़ा बयान, एलेक्स हेल्स थे कोरोना से संक्रमित

इस्लामाबाद : कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गई है या फिर स्थगित कर दी गई थी। यही हाल क्रिकेट सीरीज और टूर्नामेंट्स का भी है। इसके बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) चल रहा था। अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने पीएसएल रद्द करते हुए कहा था कि लीग में भाग ले रहे एक क्रिकेटर को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था।
ईशांत ने कोहली को सचिन से बेहतर बल्लेबाज बताया, कहा- विराट से बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा
रमीज रजा ने कहा- इंग्लैंड के क्रिकेटर हेल्स थे पीड़ित
पीएसएस रद्द करते हुए वसीम खान ने यह भी कहा था कि किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना वायरस नहीं था, बल्कि एक विदेशी खिलाड़ी को पाया गया था। लेकिन उसका नाम नहीं बताया था। अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज रजा (Rameez Raja) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी टीम कराची किंग्स का एक क्रिकेटर कोरोना वायरस से संक्रमित था। उन्होंने पाक मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
हेल्स पहले ही छोड़ चुके हैं पाकिस्तान
पाक मीडिया की मानें तो एलेक्स हेल्स हेल्स दो-तीन दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़ कर लंदन जा चुके हैं और उन्हें वहां आइसोलेशन में रखा गया है। वसीम खान ने पीएसएल रद्द करने का कारण बताते हुए यह भी कहा कि मैचों को स्थगित करने का फैसला सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों सहित सभी की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है।
रविंद्र जडेजा को नहीं पसंद है 'सर' कहा जाना, महेंद्र सिंह धोनी ने दिया था यह नाम
सभी का किया जा रहा है टेस्ट
पाक मीडिया की मानें तो एलेक्स हेल्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कराची किंग्स के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी कमेंटेटर और प्रसारणकर्ताओं की टीम से जुड़े व्यक्तियों का भी टेस्ट किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment