Aaj Ka Ank Jyotish: विद्यार्थियों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण, समय मिलाजुला

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01- साझेदरी में नये काम की शुरुआत को टालने की कोशिश करें। दांपत्य में सहयोग की भावना बरकरार रहेगी। गरिष्ठ भोजन पेट से संबंधित विकारों को जन्म दे सकता है।
अनुकूलता के लिए- पक्षियों का कलरव सुनकर भोजन ग्रहण करें।
अंक 02- जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद पुरी होती दिखाई देगी। अनिर्णय की स्थिति में सलाह लेकर काम करने की बजाए कुछ दिनों के लिये आगे बढ़ाना ठीक रहेगा।
अनुकूलता के लिए- सम्मानजनक भाषा का उपयोग करें।
अंक 03- पुराने सहयोगियों के अचानक साथ छोड़ देने से बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। जिज्ञासाओं को शांत करने के बजाए उन्हें सीमित करने का प्रयास करें।
अनुकूलता के लिए- रात्रिकाल में दही के सेवन से बचें।
अंक 04- सामाजिक कार्यों में अतिव्यस्तता के कारण घर परिवार के कार्यों पर असर पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा व आत्मबल में भी भरपूर वृद्धि होगी।
अनुकूलता के लिए- मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं।
अंक 05- कामकाज के प्रति उदासिनता के चलते व तौर तरीकों से घोर विरोधी अपने उपर हावी हो सकते हैं। अतिरिक्त धनार्जन के अवसरों का भरपुर लाभ लेने की कोशिश करें।
अनुकूलता के लिए- पीले रंग के उपोयग से बचकर रहें।
अंक 06- आज के दिन यात्राओं को टालने का प्रयास करें या आगे बढ़ाएं। आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये आकस्मिक धनलाभ की योजना पर ध्यान देने की जरुरत रहेगी।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल राजराजेश्वरी के दर्शन करें।
अंक 07- एकलाचलो की नीति से परे हटकर सबको साथ में लेकर चलने की कोशिश करनी होगी। परिवार में मनमुटाव के बावजुद सकारात्मक सोच पर ज्यादा बल देना होगा।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार को प्राकृतिक बंधनवार से सजाएं।
अंक 08- बच्चों के व्यवहार में आए व्यापक बदलाव देखते हुए समय का परिवर्तन समझते हुए साथ लेकर चलना होगा। वाहन चलाने में अनियमितता से अर्थ का नुकसान संभावित है।
अनुकूलता के लिए- दाहिने हाथ से प्रत्येक कार्य करें।
अंक 09- साझेदारी में पूर्ण कालीन काम के बजाए अल्पकालीन कामकाज ज्यादा सफल सिद्ध होंगे। सतत् कामकाज के चलते व अधिकता होने से सेहत पर प्रतिकुल असर पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- अपशब्दों के उपयोग से बचें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment