Aaj Ka Ank Jyotish: अंक 1 वाले जातकों के लिए दिन सर्वोत्तम, अनुकूलता बनी रहेगी

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल

अंक 01- नियमों को तोड़कर वाहन चलाने की आदत किसी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। अधिनस्थों के असहयोग के चलते परियोजनाओं को समय पर पुरा नहीं कर पाएंगे।
अनुकूलता के लिए- गाय को हरी घास खिलाएं।

अंक 02- मित्रों के सहयोग से किये गए कामकाज में लाभजनित स्थिति अंत में हानि में बदल सकती है। मशीनरी के कामकाज को जोखिम उठाकर करना फायदेमंद साबित होगा।
अनुकूलता के लिए- नीले रंग का कोई भी एक वस्त्र धारण करें।

अंक 03- निजी संबंधों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से बचते हुए संबंधों की गरीमा को बरकरार रखें। विद्यार्थयों में पहले से चल रहे आत्मविश्वास में कमी दूर होती जाएगी।
अनुकूलता के लिए- दाहिने हाथ से प्रत्येक कार्य करें।

अंक 04- अगर मन में निर्णय लेने के प्रति जरा सा भी संषय हो तब उसे कुछ दिनों के लिए टालने का प्रयास करें। रिश्तेदारों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिशें रंग लाती दिखाई देगी।
अनुकूलता के लिए- घरेलु कार्य स्वयं के हाथों से करें।

अंक 05- धन के अपव्यय से निराशा बनी रहेगी। पुरा समय सत्संग व सिद्ध पुरूषों के सानिध्य में रहते हुए बितेगा। कला के क्षेत्र में मन इच्छित काम न होने से मन खिन्न रहेगा।
अनुकूलता के लिए- नीले रंग का कोई भी एक वस्त्र धारण करें।

अंक 06- पहले से चल रहे कर्ज को बढ़ाने के बजाए कामकाज के तौर तरिको में परीवर्तन करने का प्रयास करें। वरिष्ठजनों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। अतः बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- धार्मिक पुस्तक का पठन करें।

अंक 07- कार्यालय में किसी नई योजना में की गई मेहनत से अपनी पद प्रतिष्ठा में खासा ईजाफा होगा। निजी संबंधों में पहले से चल रही सुधार की संभावनाएं कमजोर पड़ सकती है।
अनुकूलता के लिए- बहते जल में थोड़ा सा पंचामृत प्रवाहित करें।

अंक 08- नये व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ाने की कोशिशें सफल होगी व धनार्जन की स्थितियां बनने लगेगी। भाग्य के भरोसे काम करने के नतीजे अपनी सोच के विपरित आएंगे।
अनुकूलता के लिए- काले श्वान को मीठी रोटी खिलाएं।

अंक 09- पिता के साथ बहुत दिनों से चल रहे संबंधों को सुधारने के प्रयास असफल साबित होंगे। पशुपालन के व्यवसाय में लगे व्यक्तियों के लिए समय दोगुनी खुशी लेकर आएगा।
अनुकूलता के लिए- नमः शिवाय मंत्र का विधिवत जप करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.