इंडियन शूटर मनु भाकर ने दी 50 लाख रुपए की मदद, हरियाणा सरकार ने जताया आभार
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अभी तक क्रिकेटर्स को मदद करते हुए देखा जा रहा था, लेकिन अब अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। भारतीय शूटर मनु भाकर ने सोमवर को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 1 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया।
हरियाणा सरकार को दी आर्थिक मदद
मनु भाकर ने ये डोनेशन हरियाणा सरकार के रिलीफ फंड में देने का ऐलान किया है। मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी मदद करने की अपील की है। मनु ने ट्वीट कर कहा है, ''यह वह समय है जब सिर्फ़ देश के लोगों का जीवन मायने रखता है और उनको बचाने के लिए हम सबको जो कर सकें करना होगा।मैं अपनी बचत से Haryana Corona CARES फंड में 1 लाख रुपये का योगदान करती हूं।''
युवा शूटर ईशा सिंह ने भी की 30 हजार रुपए की मदद
आपको बता दें कि मनु भाकर मदद करने वालीं पहली शूटर नहीं हैं। उनसे पहले युवा निशानेबाज ईशा सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 30, 000 रुपये दान में दिये। वह 15 वर्ष की हैं और देश की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाली देश की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। ईशा ने ट्वीट किया, ''मैं अपनी बचत से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में 30,000 रुपये का योगदान दे रही हूं। देश है तो हम हैं।''
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment