RD Burman Death Anniversary: चुटकियों में गाने की धुन बना लिया करते थे ‘पंचम दा, जानें उनका सफ़रनामा

नई दिल्ली। आज बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और संगीत निर्देशक राहुल देव बर्मन ( RD Burman ) की पुण्यतिथि है। साल 1994 में आज ही के दिन उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा था। आरडी बर्मन को उनके चाहने वाले प्यार से ‘पंचम दा’ ( pancham da ) नाम से बुलाते थे।
आर डी बर्मन को ( Pancham ) नाम बचपन में मिला था। इसके पीछे भी एक किस्सा छिपा है कहा जाता है कि जब बचपन में जब वह रोते थे तो पंचम सुर की ध्वनि सुनाई देती थी। इसी वजह से उनका नाम पंचम पड़ गया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार ( ashok kumar ) ने जब एक बार उन्हें रोते हुए सुना तो कहा था कि ‘ये पंचम सुर में रोता है।
बॉलीवुड में 60-70 के दशक में उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए। उन्होंने हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, बंग्ला और मराठी फिल्मों के लिए भी संगीत दिया था। वह संगीतकार होने के साथ-साथ एक बढ़िया गायक भी थे।
आर डी बर्मन को ( RD Burman ) संगीत की दुनिया में नए-नए प्रयोग करने के लिए भी जाना जाता है। लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया जब बप्पी लहरी और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल भी हिट संगीत देने लगे थे और इसका खामियाजा 'पंचम दा' को भुगतना पड़ा था।
80 के दशक ये ऐसा दौर था जब दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी रीमेक बनने लगे। हीरो और हिरोइन को ज्यादा तवज्जो मिलने लगी। वहीं मेलोडी पर भारी भरकम म्यूजिक आ गया। ये दौर आरडी बर्मन के लिए बहुत मुश्किल भरा था और वो ज्यादा खुश नहीं थे।
साल 1987 में किशोर कुमार की मौत ने आरडी बर्मन को गहरा दुख पहुंचा और वो बुरी तरह से टूट गए। वो खुद को दर्शकों की पसंद के मुताबिक ढालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी वो नाकाम रहें। इसलिए उन्हें बहुत निराशा हुई।
आर डी बर्मन ( RD Burman ) ने आशा भोसले ( Asha bhosle ) से साल 1980 में दूसरी शादी की थी। आर डी बर्मन ( RD Burman ) अपनी पहली पत्नी रीता पटेल से अलग हो चुके थे। आशा भोसले ( Asha Bhosle ) और आरडी बर्मन ( RD Burman ) ने मिलकर कई सुपरहिट गाने दिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment