JNU पहुंची दीपिका तो लोगों ने किया #chhapaakboycott, बॅालीवुड कह रहा- घृणा बहादुर महिला को रोक नहीं सकती..हम तुम्हारे साथ हैं...

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( JNU ) में छात्रों पर हुए हमले को लेकर लगातार बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ स्टार्स ट्वीट्स के जरिए तो कुछ प्रदर्शन के जरिए छात्रों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) मंगलवार को दिल्ली के जेएनयू यूनिवर्सिटी पहुंची। उन्होंने वहां के छात्रों का सपोर्ट करते हुए वहां हो रहे प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया। दीपिका को देख कई बॅालीवुड सितारे उनके सपोर्ट में आए और उनकी तारीफ की।

 

JNU पहुंची दीपिका तो लोगों ने किया #chhapaakboycott, बॅालीवुड कह रहा- घृणा बहादुर महिला को रोक नहीं सकती..हम तुम्हारे साथ हैं...

'छपाक' का पहला दिन सारे शो

अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) ने ट्विटर पर लिखा, 'किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी। छपाक का पहला दिन सारे शो। वो सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और इन लोगों को दिखा देना चाहिए। एक साइलेंट बयान देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा मारक साबित होगा।'

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये नहीं भूलना चाहिए कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर्स में से भी हैं। उन्होंने ज्यादा रिस्क उठाया है। मेरे दिल में दीपिका के लिए बेहद इज्जत है।'

 

रिस्क उठाने के लिए शुक्रिया दीपिका

फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ( Nikhil Advani ) ने लिखा कि बतौर निर्माता आज दीपिका पादुकोण को मुंबई में प्रिव्यू थियेटर्स में होना था। लेकिन इसके बजाय दीपिका ने जेएनयू स्टूडेंट्स के साथ एकजुटता से खड़े होने का फैसला किया। ऐसा करने से पहले दीपिका को अपने एक्शन से होने वाले रिएक्शन अच्छी तरह मालूम थे। सम्मान।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.