Good Newwz Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, फिल्म ने 12वें दिन कमाए 6करोड़ रुपये

नई दिल्ली। अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म 'गुड न्यूज' ( Good Newwz ) ने 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की हैं। अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म ने मंगलवार को करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस हिसाब से 'गुड न्यूज' ने कुल 12 दिनों में 172.44 करोड़ रुपये के आस पास का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म ने बीते कल यानि सोमवार को करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म ने रविवार को करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। गुड न्यूज ( Good Newwz ) ने सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म दबंग 3 ( Dabangg 3 ) को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

गुड न्यूज साल 2019 में अक्षय कुमार की चौथी सबसे हिट फिल्म बनी है। अक्षय कुमार की फिल्म ने देश के साथ विदेशों में भी अच्छी कमाई की है। गुड न्यूज अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor ), दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) जैसी बड़ी स्टार कास्ट से सजी है।

Good Newwz Review: पहले हंसाएगी फिर रूलाएगी, एंटरटेनमेंट का गुड डोज है 'गुड न्यूज'

एक वेबसाइट के मुताबिक गुड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त प्रदर्शन किया है। गुड न्यूज सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की 16 वीं फिल्म बन चुकी है। गुड न्यूज ( Good Newwz ) ने नए साल के मौके पर ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।

गुड न्यूज ( Good Newwz ) में अक्षय कुमार ( Akshay Kuamr ) ने वरुण का किरदार बढ़िया ढंग से अदा किया है वहीं उनकी सह अभिनेत्री करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) ने भी शानदार अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) और कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) के काम को भी फैंस ने खूब सराहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.