दिल्ली: पटपड़गंज की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, एक व्यक्ति की मौत

नर्इ दिल्ली। ठंड के इस मौसम में भी आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अनाज मंडी, नांगलोर्इ के बाद अब पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। दमकल अधिकारियों की मानें तो एक व्यक्ति को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता था।
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पूर्वी दिल्ली का बड़ा औद्योगिक इलाका है। आनंद विहार से सटे इस इलाके में कई इंडस्ट्रियल यूनिट हैं। यहां हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं। कई छोटी बड़ी फैक्ट्रियों में यहां दिन-रात काम होता है। गुरुवार सुबह अचानक आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। उधर दमकल की गाड़ियां भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। यह इलाका दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का विधानसभा क्षेत्र भी है।
इससे पहले इस साल के दूसरे दिन दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके स्थित ओकाया बैटरी की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग लगने से फैक्ट्री में रखी बैटरियों में विस्फोट हो गया। इससे स्थितियां भयावह हो गईं। बैटरियों में विस्फोट से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। बिल्डिंग के गिर रहे हिस्से के नीचे कुछ लोग दब गए थे। फैक्ट्री में आग बुझाने के दौरान कुछ फायर ब्रिगेड कर्मी भी घायल हुए हैं।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी हैं। NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया था. फैक्ट्री के अंदर लोगों के साथ ही साथ फायरमैन भी घिर गए थे। फायर ब्रिगेड ने बताया था कि आग लगने के बाद हुए धमाके से बिल्डिंग का 75 प्रतिशत हिस्सा गिर गया। एडिश्नल डीसीपी (आउटर) राजेंद्र सागर ने बताया था कि बचाव ऑपरेशन के तहत 14 घायल लोगों को बाहर निकाल लिया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment