पुत्रदा एकादशी व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना उठाना पड़ेगा नुकसान

एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन श्री हरि की उपासना की जाती है और विधि-विधान से पूजा की जाती है। एकादशी व्रत को करने से मोक्ष प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दिन दान, पुण्य, स्नान और तप किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार जो व्यक्ति एकादशी का व्रत नियमानुसार करता है उसे व्रत का पूरा फल मिलता है। आइए जानते हैं एकादशी व्रत में क्या करें क्या नहीं...

एकादशी पर भूलकर न करें ये काम
- शास्त्रों के अनुसार साल में 24 एकादशियां होती है, इन एकादशियों में चावल खाना मना होता है। माना जाता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि मिलती है। इसलिये इस दिन भूलकर भी चावल ना खायें।
- एकादशी का दिन खान-पान और व्यवहार में संयम और सात्विकता रखें, व्रत का फल मिलता है।
- एकादशी के दिन शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिये। इस दिन हो सके तो ब्रह्राचार्य का पालन करना चाहिये।
- एकादशी का लाभ पाने के लिए इस दिन किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिये।
- एकादशी का दिन भगवान की आराधना का दिन होता है, इसलिए इस दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए।

एकादशी में करने चाहिए ये काम
- एकादशी व्रत के दिन दान अवश्य करना चाहिए।
- एकादशी व्रत पर अगर संभव हो तो गंगा स्नान करना शुभ होता है।
- विवाह के लिए एकादशी के दिन केसर, केला या हल्दी का दान करें।
- एकादशी का व्रत करने से इच्छाएं पूरी होती हैं और साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं।
- प्रत्येक एकादशी का व्रत रखने पर धन, मान-सम्मान, अच्छी सेहत, ज्ञान, संतान सुख, पारिवारिक सुख,और मनोवांछित फल मिलते हैं।
- एकादशी का व्रत करने से हमारे पूर्वजों को स्वर्ग में जगह मिलती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment