माल्मो: स्वीडन के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार इब्राहिमोविक का अपमान, तोड़ी गई कांसे की प्रतिमा

माल्मो। स्वीडन के सबसे बड़े फुटबाल स्टार ज्लाटान इब्राहिमोविक ( Zlatan Ibrahimović ) का अपमान हुआ है। उपद्रवियों ने माल्मो स्टेडियम के बाहर लगी इब्राहिमोविक की कांसे की प्रतिमा तोड़ दी है। बीबीसी स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले भी इस प्रतिमा की नाक को नुकसान पहुंचाया गया था लेकिन इस बार इसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
प्रतिमा के करीब लिखा है 'टेक अवे'
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार देर रात किसी ने टूटी हुई प्रतिमा के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बताया है कि टूटी हुई प्रतिमा के करीब लिखा है 'टेक अवे' (यहां से दूर ले जाओ)। पुलिस ने बताया कि 3.5 मीटर ऊंची प्रतिमा जिस प्लेटफार्म पर लगी थी, उससे उखाड़ दी गई है। प्रतिमा नीचे गिरा दी गई है और उसका चेहरा एक जर्सी से ढंका था, जिस पर स्वीडिश टीम का बैज लगा था।
इंग्लैंड के एंडरसन ने फिर झटके 5 विकेट, रिकॉर्ड की लिस्ट में बॉथम, अश्विन से निकले आगे
20 साल पहले माल्मो से ही अपने पेशेवर करियर की शुरुआत
38 साल के इब्राहिमोविक ने 20 साल पहले माल्मो से ही अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। अब वह इटली के क्लब एसी मिलान के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले, उपद्रवियों ने स्टॉकहोम स्थित इब्राहिमोविक के घर को भी नुकसान पहुंचाया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment