'रेप करने वाले के शरीर के किसी हिस्से को काट देना चाहिए, तब इन दरिंदो को दर्द...'- तनुश्री

निर्भया रेप केस ( Nirbhaya rape case ) का फैसला आ चुका है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार (7 जनवरी) को निर्भया गैंगरेप मामले में 4 दोषियों को डेथ वारंट जारी किया। इस फैसले से पूरा देश काफी खुश है।

'रेप करने वाले के शरीर के किसी हिस्से को काट देना चाहिए, तब इन दरिंदो को दर्द...'- तनुश्री

कई बॅालीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी बयां कर रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta ) का इसपर बयान सामने आया है।

'रेप करने वाले के शरीर के किसी हिस्से को काट देना चाहिए, तब इन दरिंदो को दर्द...'- तनुश्री

तनुश्री ने फैसला आने के बाद कहा कि मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं। ऐसे वहशी लोगों को जनता के बीच फांसी दी जानी चाहिए।

'रेप करने वाले के शरीर के किसी हिस्से को काट देना चाहिए, तब इन दरिंदो को दर्द...'- तनुश्री

उन्होंने यह भी कहा कि फांसी से अच्छा है कि इन्हें इलेक्ट्रिक शॉक टाइप की सजा दी जानी चाहिए या इनके शरीर के किसी हिस्से को काट देना चाहिए तब जाकर लोगों में डर होगा। ऐसे कितने लोगों को फांसी देंगे? जरूरत है जमीनी स्तर पर बदलाव करने की।

JNU Violence: मुंबई में प्रदर्शन के दौरान इस अंकल ने किया ऐसा डांस, आग की तरह वायरल हुआ वीडियो



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.