लंबे-लंबे छक्के मारने की प्रैक्टिस कर रहा है ये खिलाड़ी, बस एक मौके का है इंतजार

नई दिल्ली। भारतीय टीम फिलाहल छुट्टियां मना रही है। टीम के ज्यादतर खिलाड़ियों ने नए साल के मौके पर पार्टियां की और अपनी फैमिली के साथ समय बिताया, लेकिन टीम का एक खिलाड़ी नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आया और वो भी लंबे-लंबे शॉट मारने की। वो खिलाड़ी है टीम का युवा चेहरा संजू सैमसन, जो टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
संजू ने नेट पर प्रैक्टिस कर बिताया साल का पहला दिन
संजू सैमसन 1 जनवरी को केरल क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर पहुंचे, जहां उन्होंने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की। संजू ने नेट्स पर बल्लेबाजी की और वो लंबे-लंबे सिक्स लगाते दिखे। संजू सैमसन ने अपनी प्रैक्टिस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पहले शॉट में वो मिडविकेट की ओर लंबा शॉट लगाते दिख रहे हैं, दूसरे में उन्होंने कवर्स की ओर लंबा शॉट खेला और इसके बाद उन्होंने एक लेट कट भी लगाया. संजू सैमसन के इस वीडियो को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं.
संजू को मौके का इंतजार
बता दें संजू सैमसन (Sanju Samson) को श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है. हालांकि वो बांग्लादेश और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. संजू सैमसन ने भारत के लिए साल 2015 में एक टी20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन बनाए थे. इसके बाद सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment