दिल्ली : 'आप' एमएलए अमानतुल्ला पर अब एंटी करप्शन में केस दर्ज
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बीते दिसंबर महीने में गाजियाबाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसमें वो वांछित चल रहा है। बुधवार को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने उसके खिलाए एक और केस दर्ज कर लिया।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक हफ्ते में हो सकता है ट्रस्ट का ऐलान
विधायक के खिलाफ मिली लिखित शिकायत
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की ओर से मामला दर्ज कर लिए जाने की पुष्टि शाखा के प्रमुख अरविंद दीप ने की। उन्होंने कहा कि-"आरोपी विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी। उसी के बाद केस दर्ज किया है। मामले की अब विस्तृत जांच की जा रही है। जांच में जो भी सबूत या तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
बिहार में राजद, कांग्रेस के गढ़ में खुद को मजबूत करने में जुटी लोजपा
लगाए गए कई गंभीर आरोप
आप पार्टी एमएलए के खिलाफ केस आजाद मार्केट दिल्ली निवासी इरशाद कुरैशी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। इन आरोपों में बोर्ड के खजाने के बेजा इस्तेमाल का भी खुलकर जिक्र किया गया था। आर्थिक अनियमितताओं के अलावा शिकायत में कई अन्य गंभीर आरोप भी अमानतुल्लाह खान पर जड़े गए हैं।
भीमा कोरेगांव मामले में कोर्ट जा सकती है महाराष्ट्र सरकार, एनआईए को सौंपना नहीं चाहती
वक्फ बोर्ड फंड में की गड़बड़ियां
शिकायत के मुताबिक-"विधायक और उसके गुर्गो ने मिल-बांटकर ही वक्फ बोर्ड फंड से वाहनों की खरीद में भी कई आर्थिक गड़बड़ियां की हैं।" इन्हीं तमाम बिंदुओं की गहन जांच के लिए दिल्ली सरकार की अपनी ही एंटी करप्शन शाखा ने वक्फ बोर्ड चेयरमैन और सत्ताधारी पार्टी के एमएलए के खिलाफ एफआईआर नंबर 5 पर मामला दर्ज कर लिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment