Aaj Ka Ank Jyotish: साल के पहले रविवार को इस अंक के व्यक्तियों की चमकेगी किस्मत

अंक 01: भौतिक जीवनशैली से उबकर शांति की तलाश में वैराग्य को भी सहारा मानने लगेंगे। तेजी मंदी के कार्य में नुकसान से बचने के लिए बाहर निकलने की कोशिश करें। अनुकूलता के लिए श्रीकृष्ण वासुदेवाय मंत्र का जप करें।


अंक 02: कोट-कचहरी के मामलों को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाना भविष्य में अपने हित में रहेगा। पूरे समय से बना तनाव दूर होने के कारण कार्यों को अच्छे से निपटा सकेंगे। अनुकूलता के लिए गाय को गुड़ सहित रोटी खिलाएं।


अंक 03: शेयर बाजार में असमंजस की स्थिति से बचें। व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में सत्संग लाभ बहुत काम आएगा। रिश्तेदारी में मुक्त हाथों से खर्चा करने से अपने को बचाकर रखें। अनुकूलता के लिए अपने गुरुमंत्र का जप जरूर करें।


अंक 04: साझेदारी के व्यवसाय में हिसाब-किताब में बरती गई लापरवाही चोट दे सकती है व संबंधों को खराब कर सकती है। दोस्तों में बीताया गया समय नुकसानदायी साबित हो सकता है। अनुकूलता के लिए माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कार्य शुरू करें।


अंक 05: जीवन संगीनी के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं पूरे समय मानसिक परेशानी का कारण बनेगी। संतानपक्ष बड़ों के लिए बड़े विवाद का कारण बन सकता है। अतः बचकर रहें। अनुकूलता के लिए पीले रंग का पुष्प अपने पास में रखे।


अंक 06: वैभव व विलासिता पर खुलकर खर्च होने के योग बनते हैं। विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम सकारात्मक रहेंगे। व्यक्तिगत संबंधों में आपसी सामंजस्य मन को सुकून पहुंचाएगा। अनुकूलता के लिए मछली को भूने हुए चने खिलाएं।


अंक 07: बड़ी योजनाओं के बजाए छोटे बजट की योजनाओं में निवेश के परिणाम सकारात्मक रहेंगे। मंदी के दौर में पहले से चल रहे कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें। अनुकूलता के लिए हनुमानजी को चने चिरोंजी का भोग लगाएं।


अंक 08: धनार्जन की स्थिति को और मजबूती प्रदान करने के लिए अतिरिक्त कामकाज की ओर भी ध्यान देना होगा। कार्यस्थल पर मिले सहयोग में अचानक कमी आ सकती है। अनुकूलता के लिए घर से दही शक्कर खाकर निकलें।


अंक 09: नये कामकाज में सोच समझकर आगे बढ़ें। प्रतिभा को दिखाने के बहुत से अवसर आएंगे। जीवन के हर मोड़ पर अच्छी व बुरी संगत का असर देखने को मिलेगा। अनुकूलता के लिए तुलसी पौधे के समीप घी का दीपक लगाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.