Aaj Ka Ank Jyotish: मूलांक के अनुसार कैसा रहेगा शनिवार का दिन

अंक 01: जटील मुद्दों पर परिवार में अत्याधिक स्नेह के वशीभूत कोई भी उलजुलूल बात कहने से बचकर रहें। जनपक्ष के रूख को समझना अपने लिए बेहद कठिनाई भरा साबित होगा। अनुकूलता के लिए गाय को हरे चने खिलाएं।


अंक 02: स्वास्थ्य में पहले से नरमी बनी रह सकती है। युवाओं के द्वारा अत्याधिक जल्दबाजी के चक्कर में गलत फैसले लेने से भविष्य के प्रति सवालियां निशान लग सकते हैं। अनुकूलता के लिए नीले रंग का कोई भी एक वस्त्र धारण करें।


अंक 03: आक्रामक रूख अपनाने की वजह से साथी कर्मचारी स्वयं को सहज महसूस नहीं कर पाएंगे। जीवन में अभिमान लाने के बजाए स्वाभिमान को अपनाने का प्रयत्न करें। अनुकूलता के लिए अपशब्दों के उपयोग से बचकर रहें।


अंक 04: जिन कार्यों को सहज मानकर चल रहे थे, उसमें पहले की बेफिक्री के बजाए पूरी ताकत को झोकना होगा। मनस्थिति शॉर्टकट से पैसा कमाने की ओर उद्वेलित करेगी। अनुकूलता के लिए शिवजी का घी मिश्रित जल से अभिषेक करें।


अंक 05: जनपक्ष का रूझान अपनी तरफ करने के लिए बेहद कठिन दौर से गुजरना होगा। अपनी सोच के विपरित नौकरों से अपेक्षाकृत सहयोग मिलने से आश्चर्यचकित रह जाएंगे। अनुकूलता के लिए बहते जल में थोड़ा सा पंचामृत प्रवाहित करें।


अंक 06: आज का कीमती समय दोस्तों के मध्य मौजमस्ती करने मे गुजरने से कई जरूरी कार्य छूट सकते हैं। अत्याधिक काम का बोझ शरीर को आराम करने पर मजबूर कर देगा। अनुकूलता के लिए घर में सुगंधित द्रव्य का छिड़काव करें।


अंक 07: भौतिक सुख सुविधा को जुटाने में बचत का पैसे खत्म होने से परेशानी बढ़ सकती है। भावुकता के चलते घर के कामों में सामंजस्य बैठाने में दिक्कतें उठानी पड़ेगी। अनुकूलता के लिए दिन के किसी भी समय कुछ देर राम नाम जपें।


अंक 08: भरपूर आत्मविश्वास रहेगा व तकरीबन कार्यों को प्रभावी ढंग से अंजाम तक पहुंचाने में सफल रहेंगे। युवाओं का ध्यान अध्ययन की ओर तथा भविष्य बनाने की ओर रहेगा। अनुकूलता के लिए रुपयों के लेनदेन से बचकर रहें।


अंक 09: अपनी सोच में व्यापक बदलाव करना होगा व रहन सहन को बदलने के लिए खर्च भी करना होगा। किसी के साथ किये गए जमीनी सौदों को लंबे समय तक रखने से बचें। अनुकूलता के लिए पक्षियों का कलरवा सुनकर भोजन ग्रहण करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.