Aaj Ka Ank Jyotish: इस अंक वाले वाहन चलाने में सावधानी बरतें, वरना दुर्घटना संभव
ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01 - मन में अनिर्णय की स्थिति बनी रहेगी। आपकी सहनशीलता व व्यवहार कुशलता के चलते विरोधी भी सामना नहीं कर पाएंगे व दोस्ताना व्यवहार के लिये बाध्य होंगे।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल राधाकृष्ण के दर्शन करें।
अंक 02- विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में स्वयं को स्थापित करने के लिये मेहनत करना होगी। पुरूषार्थ से संबंधित कार्यों को भाग्य के भरोसे छोड़ने के परिणाम सोच के विपरित रहेंगे।
अनुकूलता के लिए- देवी के बीज मंत्र का जप करें।
अंक 03- आकस्मिक धनलाभ में आई अड़चनों को स्वयं की समझ से हल करने में कामयाब रहेंगे। कीमती सामान को अस्त व्यस्त रखने की आदत के चलते नुकसान संभावित है।
अनुकूलता के लिए- तुलसाजी की 5 परिक्रमा लगाएं।
अंक 04- वाणी पर पूर्ण नियंत्रण रखने से विरोधी पक्ष लाख कोशिशों के बाद भी प्रतिष्ठा पर ऑच नहीं पहुंचा पाएगा। मंजिलों को हासिल करने के लिये पुरुषार्थ पर ही भरोसा रखें।
अनुकूलता के लिए- घर आए याचक को निराश नहीं करें।
अंक 05- दुर्घटनाओं से स्वयं को बचाने के लिये वाहनों के रखरखाव पर विशेश ध्यान देने की जरुरत है। शुभ समाचार का श्रवण भी मन की असहजता को दूर नहीं कर पायेगा।
अनुकूलता के लिए- पीले रंग के फल कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।
अंक 06- सामाजिक क्षेत्र में जवाबदारी को पूरा करने के लिये आर्थिक मोर्चों पर मुस्तेदी से ध्यान देना होगा। धनलाभ की स्थिति को बहुत दिनों तक कायम रखना मुश्किल होगा।
अनुकूलता के लिए- दिन के किसी भी समय कुछ देर मौन रहें।
अंक 07- मेहनत के कार्यों में आशानुरुप सफलता हासिल करने के लिये स्वयं की अक्ल का भी बखुबी उपयोग करें। वाहन खरीदी में आ रही रूकावटों के दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा।
अनुकूलता के लिए- मीठे नीम का सेवन कर कार्य शुरु करें।
अंक 08- पूर्ण प्रयत्न करने के बावजूद दोस्तों द्वारा पढ़ाई में बरगलाने की कोशिश हो सकती है। अतः सचेत रहें। धार्मिक कार्यों में अतिरिक्त खर्चों के चलते हाथ तंग होगा।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार पर प्राकृतिक बंधनवार बांधें।
अंक 09- परिवार से सहयोग मिलने के बावजुद नई योजनाओं में अपनी योग्यता के अनुसार ध्यान नहीं दे पाएंगे। किसी भी कार्य की शुरूआत करेंगे, सफलता निश्चित ही मिलेगी।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल घर में शंखनाद करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment