टी20 सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंची श्रीलंकाई टीम, पहले मैच पर आ सकती है विरोध की आंच

गुवाहाटी। साल 2020 में भारतीय टीम ( Indian Team ) अपनी पहली सीरीज श्रीलंका ( Sri lanka ) के खिलाफ खेलने उतरेगी। 5 जनवरी को भारत और श्रीलंका ( India vs Sri lanka ) के बीच पहला टी20 मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मेहमान टीम गुरूवार को गुवाहाटी पहुंच गई है। लसिथ मलिंगा की कप्तानी श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी।

इससे पहले 2017-18 में श्रीलंकाई टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आई थी, तब उसे 3-0 से मुंह की खानी पड़ी थी। भारत ने 12 साल से श्रीलंका के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है। अब मेजबान के इस तिलिस्म को तोड़ने श्रीलंकाई टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है।

अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की अगुवाई में श्रीलंका की क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को गुवाहाटी पहुंची। श्रीलंकाई टीम को नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया। भारतीय टीम के रविवार को होने वाले मैच के लिए शुक्रवार को अलग-अलग उड़ान से यहां पहुंचने की संभावना है।

असम क्रिकेट संघ (एसीए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘दोनों टीमों के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र हैं। पहले श्रीलंका की टीम अभ्यास करेगी और शाम को भारतीय टीम।’ असम में सीएए के खिलाफ दिसंबर में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए थे जिससे रणजी और अंडर-19 मैच प्रभावित हुए थे। एसीए के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है'।

39,500 दर्शकों की क्षमता वाले बारासपारा स्टेडियम के 27,000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं। सैकिया ने कहा, ‘लोग क्रिसमस और नए साल के जश्न में डूबे थे। हमें अंतिम क्षणों में टिकटों की बिक्री की उम्मीद है।’ असम में 10 जनवरी से 'खेलो इंडिया' खेल भी शुरू होने जा रहे हैं, इसमें लगभग सात हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।
5 अप्रैल के पहले टी-20 के बाद दूसरा टी-20 सात जनवरी को इंदौर में जबकि तीसरा और अंतिम मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणतिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसाल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कासुन राजिता।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.