यूक्रेन: विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में राष्ट्रीय शोक, 179 की हुई थी मौत

कीव। यूक्रेन ने ईरान की राजधानी तेहरान के पास विमान दुर्घटना ( Ukraine boeing crash ) में मारे गए लोगों के सम्मान में गुरुवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक ( National mourning ) घोषित किया। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने एक बयान में कहा, 'मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति के आदेश के तहत यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज स्टेट अथॉरिटीज के मुख्यालयों और कार्यालयों, स्थानीय सरकारों, सरकारी उपक्रमों, संस्थानों और संगठनों पर आधा झुका रहेगा।'
विमान में ज्यादातर यूक्रेन और कनाडा के यात्री
बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयलाइंस की कीव आ रहा बोइंग 737 विमान तेहरान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी सवार लोग मारे गए। इसमें 179 लोग सवार थे, जिसमें ज्यादातर यूक्रेन और कनाडा के यात्री थे।
Video: यूक्रेनी बोइंग 737 विमान क्रैश साइट का खौफनाक नजारा, देखिए हादसे का एरियल फुटेज
निश्चित तौर पर सच्चाई का पता लगाएंगे: यूक्रेनी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय शोक का ऐलान करते हुए कहा, 'निस्संदेह यूक्रेन की प्राथमिकता दुर्घटना के कारण का पता लगाने की है।' उन्होंने कहा, 'हम निश्चित तौर पर सच्चाई का पता लगाएंगे। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार विस्तृत और स्वतंत्र जांच की जाएगी।' राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की यूक्रेन के विशेषज्ञ गुरुवार को वहां पहुंचने के बाद विमान के ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण कर रही टीम का हिस्सा बनेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment