असीम रियाज़ के फेवर में उतरे फैंस, बोले- सिद्धार्थ को निकालो बाहर.. ट्रेंड कर रहा #WeStandWithAsim
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 के घर के अंदर गॉसिप्स और कॉन्ट्रोवर्सीज़ खत्म होेने का नाम नहीं ले रही हैं। शो से हर रोज़ कोई ना कोई नई हैडलाइन बन जाती है। हालांकि सिक्स वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद आडियंस का एक्साइटमेंट बिग बॉस 13 को लेकर बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद शेफाली बग्गा, अरहान खान और मधुरिमा तुली की वाइल्ड कार्ड से एंट्री होने के बाद शो में और भी ज्यादा ट्विस्ट आ गया है। बिग बॉस के रिसेन्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान इस बार सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और असीम रियाज़ (Asim Riaz) के बीच तगड़ी लड़ाई हो गई।
Bigg boss 13: तलाक से पहले रश्मि देसाई को पति नंदिश संधु घर से निकाला करते थे, रची थी ऐसी साजिश!
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment