जम्मू-कश्मीर: तंगधार में बर्फीले तूफान में तीन जवान लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश के कई हिस्सों में ठंड के साथ-साथ बर्फबारी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। पिछले महीने बर्फीले तूफान की चपेट में आने से जहां 6 जवान शहीद हो गए थे । वहीं फिर से कुपवाड़ा जिले के तंगधार में बर्फीले तूफान में चार जवान लापता हो गए हैं। हालांकि एक जवान का रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं तीन जवानों की तलाश के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

तूफान की चपेट में आने से पिछले महीने 6 जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि उत्तर भारत में नवंबर के दो और आखिरी हफ्ते से ठंड के साथ-साथ बर्फबारी जारी है। इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए तूफान की चपेट में आने से 6 जवान शहीद हो गए थे। 30 नवंबर को 2 जवान बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे। जबकि 18 नवंबर को भारतीय सेना के चार जवान बर्फीले तूफान में फंस गए थे । रेस्क्यू में देरी होने से उन्हें नहीं बचाया जा सका था।

ये भी पढ़ें: सुरक्षा में चूक पर रॉबर्ट वाड्रा का मोदी सरकार पर तंज, आखिर हम किस तरह की सोसाइटी बना रहे हैं?

ये भी पढ़ें: INX मीडिया केस : चिदंबरम की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जम्मू-कश्मीर: तंगधार में बर्फीले तूफान में तीन जवान लापता, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में जन जीवन अस्त व्यस्त है। लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.