राजनयिक रूप से ईरान के परमाणु मामले के समाधान का प्रयास होगा: वांग यी

बीजिंग। चीनी स्टेट काउंसिलर व विदेश मंत्री वांग यी ने मंगलवार को पेइचिंग में कहा कि चीन (china) अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की दृढ़ता से रक्षा करेगा। वह राजनीतिक और राजनयिक रूप से ईरान के परमाणु मामले के समाधान को आगे बढ़ाएगा।
वांग यी ने मंगलवार को ईरान (iran) के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारीफ के साथ वार्ता की। वांग यी के अनुसार चीन,ईरान के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न सहमतियों के कार्यान्वयन, आपसी राजनीतिक विश्वास, व्यवहारिक सहयोग को आगे बढ़ाना चाहता है ताकि दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके।
वांग यी ने जोर देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United nation security council) ने ईरान के परमाणु मामले के सर्वांगीण समझौते की अनुमति दे दी है। यह बहुपक्षीय वार्ता का अहम परिणाम है। चीन वर्तमान तनाव स्थिति को कम करने, ईरान के परमाणु मामले के सर्वांगीण समझौते की रक्षा करने वाले प्रयासों का समर्थन करता है।
उइगर मुसलमानों पर चीन कर रहा ज्यादती, जबरन मजदूरी के काम में झोंका जा रहा
जारीफ के अनुसार ईरान चीन के साथ साथ घनिष्ठता चाहता है। व्यवहारिक रूप से ईरान के परमाणु मामले के सर्वांगीण समझौते की रक्षा करना चाहता है। ईरान चीन के साथ दोनों देशों के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध को आगे बढ़ाना चाहता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment