नये साल में अपने घर जरुर लायें ये चीजें, सालभार रहेगी बरकत

साल 2020 में सभी लोग चाहते हैं के उनके जीवन में खूब उन्नती और बदलाव हों, इसलिये नये साल यानी 2020 में आपकी भी उन्नती हो इसके लिये आपको घर में कुछ चीजें लाना बहुत फायदेमंद होता है। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और सुख शांति बनी रहती है। वहीं आपको हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो कि वास्तु के अनुसार घर में लाने से खुशहाली आती है। तो आइए जानते हैं घर में क्या लेकर आयें...

आर्थिक संपन्नता व बढ़ातरी के लिये
सभी चाहते हैं कि आने वाले साल में उनकी दोगुनी उन्नति हो, इसलिये घर में आर्थिक प्रगति व संपन्नता के लिये धन कुबेर की मूर्ति लेकर आयें। धन कुबेर की मूर्ति घर के पूजा स्थान पर रखें और पूजा करें। ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
धातु से बना कछुआ, ड्रैगन लायें घर
अपने आने वाले साल को सुख-शांति और समृद्ध बनाने के लिये घर में धातु से बना कछुआ, घोड़ा या ड्रैगन लेकर आयें। इसे घर में लाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर होती है।
नौकरी-व्यापार में संपन्नता लाने के लिये
नौकरी-व्यापार में संपन्नता लाने के लिये नये साल यानी 2020 में देवी लक्ष्मी के चरण चिह्न आपने घर लेकर आयें और हर दिन उसकी पूजा करें। इससे घर में आर्थिक संमृद्धता आयेगी और नौकरी-व्यवसाय में सफलता भी मिलेगी।

हर कार्य में सफलता पाने के लिये
नये साल में अपने घर पर लाफिंग बुद्धा लेकर आयें। लाफिंग बुद्धा घर लाने से व उसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से घर में संपन्नता के साथ-साथ पॉजिटिविटी आती है। साथ ही आपको सभी कार्यों में सफलता मिलती है और प्रगति के नये मार्ग खुलते हैं।
सभी बाधाएं दूर करने के लिये
अगर आपके घर पर बुरी नजर और आत्माओं का साया महसूस हो रहा है या नेगेटिव चीजें आपके साथ ज्यादा होने लगी हो तो, नया साल आने से पहले घर की सभी बाधाओं को दूर कर दें। इसके लिये अपने घर पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति घर लेकर आयें और नये साल में शुक्ल पक्ष में मंगलवार के दिन पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिष्ठा करें। इससे घर की सभी बाधायें दूर हो जायेगी।
इस तरह सौभाग्य में होगी वृद्धि
फेंगशुई के अनुसार, घर में विंड चाइम लगाने से घर में सकारात्मकता आती है। नए साल 2020 में अपने घर विंड चाइम लायें और घर के उत्तर-पूर्व कोण में लगायें। ऐसा करने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि होती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment