नये साल की शुरुआत करें ऐसे, गणेश जी को करें प्रसन्न, सालभर घर में रहेगी बरकत

वेदों और पुराणों के अनुसार भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माने जाते हैं। कहा जाता है कि गणेश जी पूजा सबसे पहले करने से कार्यों में शुभता बनी रहती है और कार्य पूरा बिना अड़चनों से होता है। साल 2020 की नई शुरुआत बुधवार के दिन यानी गणेश जी के दिन से हो रही है। भगवान गणेश के दिन से नये साल की शुरुआत बहुत ही शुभ मानी गई है और आपका पूरा साल शुभ बना रहे इसके लिये आइए जानते हैं साल के पहले दिन क्या करें कि गणेश जी की सालभर आपके ऊपर कृपा बनी रहे...

 

नये साल की शुरुआत करें ऐसे, गणेश जी को करें प्रसन्न, सालभर घर में रहेगी बरकत

गणेश जी की ऐसे करें पूजा-

नया साल शुरु होने को है और बुधवार यानी गणेश जी के दिन से नये साल की शुरुआत होगी। यह बहुत ही शुभ दिन है और इस दिन गणेश जी की पूजा कर अपने आने वाले साल का हर दिन शुभ बनायें। इस दिन सुबह स्नान कर गणेश जी को स्नान करवायें।

 

गणेश जी को स्नान करवाने के बाद सभी देवी देवताओं की प्रतिमा व मूर्ति को स्नान करायें। इसके बाद गणेश जी को रोली, चावल, फूल. दूर्वा अर्पित करने के बाद मोदक या लड्ड़ूओं का भोग लगायें। इसके साथ ही हाथ जोड़कर अपने आने वाले साल में तरक्की व मंगलकामनाओं का आशीर्वाद लें।

नये साल की शुरुआत करें ऐसे, गणेश जी को करें प्रसन्न, सालभर घर में रहेगी बरकत

इन मंत्रों का करें जाप-

भगवान श्री गणेश के सभी दुख परेशानियों के निवारण के लिए मंत्र:

1. विवाह में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिए-

इस मंत्र का जप करें - 'ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'

2. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए- अर्ध पद्मासन में बैठे दो हाथ वाले ये गणपति की पूजा करें

मंत्र- 'ॐ गं गणपतये नमः' का जप करे। आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी और धन की वर्षा होगी।

3. आर्थिक प्रगति व समृद्धि के लिए- हेरंब गणपति की पूजा करें

यह मंत्र- 'ॐ वक्रतुंडाय हुम्‌' का जप करें। आपके धन और संपत्ति की रक्षा होगी।

4. आलस्य, निराशा, कलह, विघ्न दूर करने के लिए- विघ्नहर्ता गणपति की पूजा करें

इस मंत्र - 'गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:' का जप करें। सभी कलह, विघ्नों का होगा नाश।

5. रोजगार प्राप्ति व आर्थिक वृद्धि के लिए- महा गणेश स्वरूप की पूजा करें

लक्ष्मी विनायक मंत्र का जप करें- 'ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.