दानिश कनेरिया के खुलासे पर जावेद मियांदाद की टिप्पणी, कहा- उसे पाकिस्तान ने इतना कुछ दिया

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan Cricket Team ) के दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ( Danish Kanera ) की अब उन्हीं के मुल्क में आलोचना होना शुरू हो गई है। हालांकि इसकी उम्मीद तो पहले से ही थी, क्योंकि दानिश ने पाकिस्तान को बेनकाब जो कर दिया था। शोएब अख्तर ( shoaib akhtar ) के द्वारा दानिश कनेरिया को लेकर किए गए खुलासे के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ( Javed Miandad ) की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने दानिश को के खुलासे को बेबुनियाद बताया है।

कनेरिया को बताया 'एहसान फरामोश'

अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले जावेद मियांदाद ने कहा है कि अगर पाकिस्तान का अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ भेदभावपूर्ण रवैया होता तो दानिश कनेरिया देश के लिए नहीं खेल पाते। मियांदाद ने कहा, 'पाकिस्तान ने उसे ( दानिश कनेरिया ) इतना कुछ दिया और वह 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला। अगर धर्म कोई मुद्दा होता तो क्या यह संभव हो पाता? पाकिस्तान क्रिकेट में हमने कभी धर्म को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया।'

पीसीबी ने भी किया किनारा

दानिश कनेरिया के खुलासे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी सफाई दी है। बोर्ड का कहना था कि यह मामला कनेरिया के साथ उस वक्त टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट या बोर्ड का कोई भी लेना देना नहीं।

शोएब ने किया था खुलासा

आपको बता दें कि शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया के साथ धर्म के आधार पर हुए भेदभाव की बात का खुलासा किया था। शोएब ने एक कार्यक्रम बताया था कि दानिश के साथ हिंदू होने की वजह से भेदभाव हुआ है। कुछ खिलाड़ी तो उसके साथ खाना खाने से भी कतराते थे। शोएब की इन बातों पर दानिश ने भी हामी भरी थी। शोएब और दानिश के इस खुलासे को लेकर अब पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है। इस खबर के बाद पाकिस्तान के माथे पर उसी के मुल्क में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों का ठप्पा लग गया है।

मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत असुरक्षित है। यहां पर्यटक असुरक्षित हैं। पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में क्या हो रहा है। मेरा मानना है कि भारत के साथ सभी तरह के खेल संबंध खत्म कर दिए जाने चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.