हैदराबाद गैंगरेप के चार आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया
नई दिल्ली। बड़ी खबर हैदराबाद से आ रही है। हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ नेशनल हाइवे-44 के पास हुई। पुलिस की मानें तो ये सभी आरोपी घटनास्थल से भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गोलियों से भून दिया।
घटना के बाद गुस्से में पूरा देश
पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। इसी बीच आरोपी भागने लगे जिसपर हैदराबाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया। बता दें कि हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के बाद देश गुस्सा में है।
चार आरोपियों ने वारदात को दिया था अंजाम
गौरतलब है कि 28 नवंबर की रात में हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था। चार आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप कर शव को जला दिया। घटना के बाद पूरा देश आक्रोश में है। सड़कों पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल पीड़िता को न्याय दिलाने और लड़कियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून की मांग करने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment