आज बुधाष्टमी, दुर्गाष्टमी की रात इस उपाय से सालों पुराना दुर्भाग्य भी बदल जाएगा
आज 4 दिसंबर बुधवार को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मासिक बुधाष्टमी, दुर्गाष्टमी तिथि है। आज की रात को कई लोग इच्छित मनोकामना पूर्ति एवं अपने दुर्भाग्य के बंद दरवाजे को सौभाग्य में बदलने के लिए अनेक उपाय भी करते हैं। आज की रात को नीचे दिये गये महाउपायों में से किसी भी एक उपाय को करने के भगवान गणेश एवं माता दुर्गा की कृपा से सालों पुराना दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल जाता है।
दिसंबर 2019 के प्रमुख व्रत, त्यौहार एवं जयंती
मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की बुधाष्टमी एवं दुर्गाष्टमी तिथि है। आज की रात में 9 बजे से लेकर 1 बजे के बीज में इस सिद्ध बीज मंत्र का ग्यारह सौ बार तुलसी या लाल चंदन की माला से जप करने पर उपायकर्ता की एक साथ अनेक मनोकामनाएं पूरी होने लगती है।
मंत्र-
।। ऊँ ऐं हृीं क्लीं महागौर्ये नमः ।।
मोक्षदा एकादशी : व्रत, पूजा विधि एवं मुहूर्त 8 दिसंबर 2018
इनमें से कोई भी एक उपाय चमका देगा किस्मत के सितारें-
1- अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रात 12 बजे गाय के घी का एक दीपक जलाने से सारे दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं।
2- आज की रात में किसी भी प्राचीन दुर्गा मंदिर में जाकर देवी मां के चरणों में 8 लाल कमल के पुष्प चढ़ाने से अचानक धन आवक में वृद्धि होने लगती है।
3- आज की रात को अपने घर परिवार में सदैव सुख-शांति की कामना से घर के कीचन में सफेद चावल की ढेरी पर गाय के घी का दीपक जरूर जलावें।
गीता जयंती : पाना है सफलता तो अपनाएं श्रीमदभगवत गीता के ये सूत्र
4- आज की रात को मां दुर्गा को दूध से भरी कटोरी में स्थापित कर चांदी का सिक्का चढ़ाएं। दूसरे दिन सुबह से उस सिक्के को हमेशा अपनी जेब में रखने से धन आवक बढ़ने लगेगी।
5- आज सावन मास की मासिक दुर्गाष्टमी की रात को एक पान में गुलाब के फूल की 7 पंखुरियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करने से घर में सदैव लक्ष्मी निवास करने लगती है।
6- आज सूर्यास्त के बाद ग्यारह सुहागिन महिलाओं को लाल चूड़ियां एवं सिंदूर भेंट करने से अचानक धन आय में वृद्धि होने लगती है।
**************

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment