अमरीका: राष्ट्रपति की दौड़ से हटीं कमला हैरिस, चुनाव अभियान बंद करने की घोषणा
वाशिंगटन। कैलिफोर्निया की ताकतवर भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक सांसद कमला हैरिस ने अगले साल राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से किनारा कर लिया है। उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुए माफी भी मांगी है। 55 वर्षीय हैरिस ने मंगलवार को अपने कैंपेन स्टाफ के साथ बात कर इस बारे में सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।
न्याय दिलाने के लिए रोजाना लड़ेंगी
उन्होंने लिखा कि वह अपने-अपने समर्थकों से गहरे अफसोस के साथ पूरी कृतज्ञता के साथ माफी मांगती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने चुनावी अभियान पर विराम लगा रही हैं। लेकिन इससे पहले उन्होंने कहा कि वह ये साफ कर देना चाहती हैं कि लोगों को न्याय दिलाने के लिए वह रोजाना उसके लिए लड़ेंगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों से उनकी पोलिंग लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को जारी पोल रिलीज के मुताबिक उनकी लोकप्रियता महज तीन फीसदी रह गई।कमला हैरिस ने बीते दिनों डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़ा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment