अमरीका: डेनवर शहर में गोलीबारी में एक की मौत

वाशिंगटन। अमरीकी राज्य कोलोराडो के डेनवर शहर में गोलीबारी की एक घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी शुक्रवार को औरोरा टाउन सेंटर में हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार लगभग चार बजे,टाउन सेंटर के अंदर काम करने वाले अधिकारियों को पहली मंजिल पर एक स्टोर के अंदर गोलियां चलने की सूचना मिली।
जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्हें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल मिला। इसे अस्पताल ले जाया गया,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और इसके पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है। एक गवाह ने मीडिया को बताया कि उसने मॉल के अंदर दो अन्य लोगों का पीछा करते हुए दो लोगों को देखा। उसने कहा कि कुछ समय बाद उसने दो बार गोली चलाए जाने की आवाज सुनी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment