दिल्ली में सुनार सहित कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा, लाखों का सोना-चांदी जब्त

रोहिणी जिला पुलिस ने राजधानी के एक कुख्यात बदमाश को दबोचा है। पकड़े गए बदमाश का नाम सुनील कुमार (42) है। गिरफ्त में आया सुनील कुमार इलाके का घोषित बदमाश है। इस बदमाश के साथ एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। बदमाश सुनील की ओर से लूटे गए माल को यह सुनार ठिकाने लगाने का काला-कारोबार करता था। यह जानकारी रोहिणी के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शंखधर मिश्रा ने दी।
लूटे माल को ठिकाने लगाता था सुनार
डीसीपी ने कहा कि- "गिरफ्तार बदमाश सुनील विजय विहार थाने का घोषित अपराधी है। सुनील बदमाश के साथ गिरफ्तार सुनार का नाम राकेश (43) है। राकेश शिवराम पार्क नांगलोई का रहने वाला है। राकेश चोरी के उस माल को खरीद लेता था, जिसे लूटपाट करके बदमाश सुनील लाता था।"
चोरी की वारदातों को कबूला
डीसीपी शंखधर मिश्रा ने आगे बताया कि- "इन दोनों को रोहिणी जिले के थाना बेगमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश सुनील के कब्जे से पुलिस को एक पिस्तौल मय जीवित कारतूस मिला है। पूछताछ में बदमाश सुनील ने कबूला कि हाल-फिलहाल बेगमपुर थाना इलाके के कई घरों में हुई चोरियों को उसी ने अंजाम दिया था।"
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा
सुनील को दबोचने के लिए सहायक उप-निरीक्षक नीरज राणा, हवलदार यशपाल, सिपाही विकास और प्रमोद की एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम का नेतृत्व खुद बेगमपुर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर जय भगवान कर रहे थे। सुनील के बारे में जैसे ही पुख्ता सूचना मिली बुधवार को उसके पीछे पुलिस टीम लग गई।
गरीबी के कारण कर रहा अपराध
काफी प्रयासों के बाद सुनील को सेक्टर 24 रोहिणी के पार्क में दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि गिरफ्तारी के वक्त वह अपने कुछ बदमाश साथियों का इंतजार कर रहा था। पुलिस पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह गरीबी के चलते अपराध की दुनिया में उतर गया। गरीबी के चलते बचपन में ही पढ़ाई भी छूट गई थी।
अन्य वारदातों की जुटाई जा रही जानकारी
उसी दौरान जीवन-यापन करने के लिए जब उसे आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी, तो वह धन कमाने के लिए अपराधियों के गैंग में जा मिला। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त एसडी मिश्रा ने कहा, "आरोपियों के पास से पुलिस को 520 ग्राम वजन के सोने के जेवरात मिले हैं। इसके अलावा 4 किलोग्राम के करीब चांदी के जेवरात भी इन दोनो के कब्जे से जब्त किए गए हैं। ये दोनों और किन-किन घटनाओं में शामिल रहे हैं? इसकी तफ्तीश संबंधी अन्य जानकारी रोहिणी जिले के अलावा दिल्ली के अन्य जिलों से भी जुटाई जा रही है।"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment