Bigg Boss 13: सलमान खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं आखिरी बार..

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आए दिन कुछ ना कुछ नया ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिलता रहता है। वीकेंड का वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स से परेेशान होकर खुद घर के अंदर सफाई करने लगे थे। उन्होंने किचेन और टॉयलेट में सफाई की थी। साथ ही घरवालों की क्लास भी लगाई थी। अब सोमवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार (Weekend ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो आखिरी बार इस शो में दिखाई दे रहे हैं। ये सुनने के बाद सभी घरवाले हैरान रह गए।

दरअसल, सोमवार को प्रसारित हुए 'वीकेंड का वार' में बिग बॉस 13 (Bigg Boss) के घर में देवोलीना की एंट्री दिखाई गई. वह जैसे ही घर में आती हैं, घरवाले उनका स्‍वागत करते हैं. सलमान खान इस दौरान एक-एक कर उनसे सभी घरवालों के बारे में पूछते हैं. वह सबके बारे में बताती हैं. बिग बॉस 13 की कंटेस्‍टेंट देवोलीना स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से घर के बाहर हैं. वह अपना इलाज करा रही हैं.

इसके बाद घर में गुत्‍थी यानी सुनील ग्रोवर की एंट्री होती है. गुत्‍थी सलमान खान का बर्थडे केक काटती हैं. इसके बाद शो में मस्‍ती होती है. फिर सलमान खान सभी घरवालों को नए साल के लिए कुछ रिजॉल्‍यूशन लेने का टास्‍क देते हैं. लेकिन इस दौरान वह कहते हैं, 'मैं आखिरी बार शो में नजर आ रहा हूं.' ये सुनकर सब चौंक जाते हैं. इसके बाद सलमान खान चुटकी लेते हुए कहते हैं, 'इस साल मैं आखिरी बार नजर आ रहा हूं. अब नए साल (2020) में नए एपिसोड में नई शुरुआत होगी.'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.