Aaj Ka Ank Jyotish: किन अंक के जातकों के लिए शुभ रहेगा सोमवार

अंक 01: एकदम से नौकरी करने का निर्णय लेने पर पूर्व में ली गई शिक्षा बहुत बड़ा रोल अदा करेगी। मेहनत के काम स्वयं के बुते करने के बजाय तालमेल से करने की कोशिश करें। अनुकूलता के लिए स्वच्छ जल का अपव्यय करने से बचें।


अंक 02: लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए जमीनी काम को प्राथमिकता देना होगी व लोगों से संपर्क बढ़ाने होंगे। श्रमिक वर्ग को जोखिम के कार्यों में अत्याधिक जोश नहीं दिखाना चाहिए। अनुकूलता के लिए घर में अलग से सरसों तेल का दीपक लगाएं।


अंक 03: कारोबार में काम का बोझ कम करने के लिए दूसरों पर विश्वास रखते हुए काम को बांटना होगा। युवाओं को करियर में मनचाही सफलता के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। अनुकूलता के लिए अनावश्यक हास्य-विनोद से बचकर रहें।


अंक 04: युवाओं को उच्च अध्ययन के लिए मनपसंद जगह पाने व विषय चुनने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य से जुड़ी बातें परेशान करेगी। अनुकूलता के लिए देवी मंदिर में श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं।


अंक 05: छोटी-छोटी बातों पर अपनी निजी राय देने से बचें अन्यथा अनबन की स्थिति बन सकती है। मुकदमें की प्रक्रिया में तेजी के कारण जल्दी निपटने में आशा की उम्मीद बनेगी। अनुकूलता के लिए काले रंग के उपयोग से बचकर रहें।


अंक 06: छोटे भी समस्या का हल कर देते हैं। इस युक्ति को ध्यान में रखते हुए बात पर गौर जरूर करें। किसी मुद्दे पर पहले से चल रही पड़ोसियों से वैमनस्यता दूर होने लगेगी। अनुकूलता के लिए घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीपक लगाएं।


अंक 07: करियर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों में अपने से वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह लेना हित में रहेगा। धर्म के बनाए रिश्तों में अपशब्दों का प्रयोग करने से खटास बढ़ सकती है। अनुकूलता के लिए मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं।


अंक 08: वर्तमान में जमीन से जुड़े पुराने कामकाज करने के साथ ही किसी नई योजना से जुड़ने के लिए समय बहुत अच्छा है। आज का समय धार्मिक जलसों की तैयारियों में बीतेगा। अनुकूलता के लिए आंवले के वृक्ष की 5 परिक्रमा लगाएं।


अंक 09: कार्यों में मन न लगने के कारण बिगड़ने से बचने के लिए विलंब करना अपने हित में रहेगा। वाहन व परिवहन से संबंधित कार्यों के पूर्ण होने के प्रबलतम योग बनते हैं। अनुकूलता के लिए प्रातःकाल संत प्रवचन का श्रवण करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.