Aaj Ka Ank Jyotish: शुक्रवार को कौन सा नंबर रहेगा शुभ, जानें क्या कहता है आपका भाग्यांक

अंक 01: रिश्तेदारी में अपने से असंबंधित विषयों मे दखलअंदाजी के नतीजे सोच के विपरित रहेंगे। नये कामकाज की शुरुआत में कुछ दिन बेहद तनावपूर्ण व जटील रहेंगे। अनुकूलता के लिए प्रातःकाल हल्दी मिश्रित जल से सूर्य को अर्घ्य दें।
अंक 02: परिवार में मुसीबतें दूख में और ईजाफा करेगी, जिसे दूर करने के लिए आपके प्रयत्न काम आएंगे। आपके द्वारा किये गए सार्थक प्रयासों से कार्यक्षेत्र की स्थिति में सुधार होगा। अनुकूलता के लिए दूसरे की वस्तुओं का उपयोग न करें।
अंक 03: मेहनत के कार्य जटिलता से भरे होने के कारण बेहद सावधानीपूर्वक अपने विवेक का उपयोग करना होगा। स्वयं के लिए जमीनी सौदों में थोड़ी बहुत उलझने आ सकती है। अनुकूलता के लिए गाय को तेल लगी रोटी खिलाएं।
अंक 04: व्यक्तिगत संबंधों में मन की अनिश्चितता के कारण बहुत ज्यादा आत्मीय होने का प्रयास न करें। गाड़ी चलाने में विशेषकर व्यवसायिक परिचालकों को बहुत ध्यान रखना होगा। अनुकूलता के लिए हरे रंग के उपयोग से बचकर रहें।
अंक 05: मुख्य कामकाज में हुए लाभ को कुछ समय के लिए अतिरिक्त काम में लगाने से फायदे में रहेंगे। रूके हुए पैसे को वापस प्राप्त करने के लिए चतुराई से काम लेना होगा। अनुकूलता के लिए सरस्वती देवी का विधिवत पूजन करें।
अंक 06: अपनी किसी प्रिय वस्तु के घनिष्ठ व्यक्ति के पास ही मिलने से प्रसन्नता होगी किंतु संबंधों पर भी विचार करना होगा। परिवार के साथ यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है। अनुकूलता के लिए घर में यथाशक्ति कन्याओं को भोजन कराएं।
अंक 07: प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को विशेष ध्यान रखना होगा व अपनी योग्यतानुसार सफलता भी मिलेगी। अतिरिक्त कामकाज की ओर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करना होगा। अनुकूलता के लिए प्रत्येक कार्य में दिमाग से निर्णय लें।
अंक 08: घर व कार्यालय में संतुलन रखना होगा। निजी संबंधों में विशेष प्रयास से गिले शिकवे दूर होंगे व विश्वास का माहौल भी बनेगा। स्वयं संतुष्टि तथा सुख का अनुभव करेंगे। अनुकूलता के लिए मौसमी फल का सेवन कर घर से निकलें।
अंक 09: युवाओं को शिक्षा से संबंधित गतिविधियों में अपना वर्चस्व बनाने के लिए अत्याधिक मेहनत करनी होगी। जोखिम के कार्य में पूर्णतः सफल होने की संभावनाएं बनने लगेगी। अनुकूलता के लिए गाय को मीठी रोटी खिलाएं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment