Aaj Ka Ank Jyotish: क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का अंक राशिफल

अंक 01: वाहन चलाने में प्रतिस्पर्धा से बचकर रहें। कार्य सिद्धी के लिए मित्रगण उकसाने का काम कर सकते हैं। शेयर बाजार में समुचित ज्ञान का उपयोग करते हुए कार्य करना होगा। अनुकूलता के लिए जरूरतमंद को भोजन कराएं।


अंक 02: कोई भी लेन-देन लंबे समय के लिए नहीं करें तो ठीक रहेगा व साथ में स्पष्टता भी रखें। आध्यात्मिक चिंतन मानसिक परेशानी से उबरने में दवा का काम करेगा। अनुकूलता के लिए लाल चंदन का तीलक लगाकर घर से निकलें।


अंक 03: किसी भी व्यापारिक सौदों के पूर्ण होने के बजाए उनके देर होने की संभावनाएं ज्यादा रहेगी। निर्णय लेने की स्थिति में दिल के साथ ही दिमाग का इस्तेमाल भी करें। अनुकूलता के लिए 5 प्रकार के अनाज देवी मंदिर में अर्पित करें।


अंक 04: कोर्ट कचहरी में स्वयं को सत्य साबित करने के लिए भारी मशक्कत करनी होगी व हर तरह की नीति को अपनाना होगा। कारोबार से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। अनुकूलता के लिए प्रत्येक कार्य दिल के बजाए दिमाग से करें।


अंक 05: किसी मामले में झूठा आरोप साबित होने से अपयश का सामना करना पड़ सकता है। भौतिकवादी तरीके से सबके साथ चलने में अतिरिक्त धन की व्यवस्था करनी होगी। अनुकूलता के लिए रुपयों के लेनदेन से बचकर रहें।


अंक 06: व्यापारिक सौदों को पूरा न कर पाने के कारण मानसिक तनाव बना रहा सकता है। अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए अतिरिक्त समय का सदुपयोग करना होगा। अनुकूलता के लिए बिल्वपत्र के वृक्ष के समीप घी का दीपक लगाएं।


अंक 07: नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी चतुराई से अधिनस्थों व वरिष्ठों, दोनों को खुश रखने में सफल रहेंगे। किसी भी क्षेत्र में छोटी सी गलती अपने अधिकारों में कटौती करवा सकती है। अनुकूलता के लिए श्रीगणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं।


अंक 08: कामकाजी समय को मौजमस्ती में गुजारने से अंत समय तक बहुत ज्यादा दबाव हो जाएगा। सेहत से जुड़ी समस्याओं के अचानक से सामने आने से आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। अनुकूलता के लिए हरे रंग के अनाज का दान करें।


अंक 09: समान विचारधारा रखने वाले लोगों को संबंधों को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। किसी भी धार्मिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने से बचकर रहें तो ठीक रहेगा। अनुकूलता के लिए अपशब्दों के उपयोग से बचकर रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.