निभर्या फंड का अब तक सिर्फ 90 प्रतिशत ही इस्तेमाल में लिया गया

नई दिल्ली। हैदाराबाद गैंगरेप के बाद एक बार फिर यह मुद्दा गर्मा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया निर्भया फंड का इस्तेमाल अब तक कितना हुआ है। इस फंड की मदद से राज्य की सरकारों द्वारा महिला सुरक्षा पर खर्च होने वाले पैसे को जानकर आपको हैरानी होगी। इसमें सामने आया है कि राज्य सरकार को दिए करीब 89 प्रतिशत फंड का इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार सामने आया है कि करीब 50 प्रतिशत का फंड ही उत्तराखंड और मिजोरम में इस्तेमाल हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ 43,नागालैंड 39 और हरियाणा 32 प्रतिशत का फंड इस्तेमाल किया गया है। 36 राज्यों और यूनियन टेरिटरी में सिर्फ 15 प्रतिशत का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सबसे कम दिल्ली में सिर्फ 5 प्रतिशत का इस्तेमाल किया गया। गौरतलब है कि निर्भया फंड में करीब 2,264 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की तरफ से जारी हुए थे।

संसद में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के अनुसार पूरे देशभर में करीब 11 प्रतिशत ही इस फंड का यूटिलाइजेशन किया गया है। यह करीब 252 करोड़ रुपये बनता है। राष्ट्रीय और राज्यवर आकड़ों के अनुसार इस फंड का बहुत कम इस्तेमाल हुआ है।

50 पेज की रिपोर्ट के अनुसार करीब 25 प्रतिशत फंड का इस्तेमाल रोड और यातायात पर खर्च किया जाता है। इस फंड को 2012 में 23 वर्षीय दिल्ली की छात्रा की गैंगरेप में मौत के बाद बनाया गया। वर्तमान मामलों में कर्नाटका, तेलंगाना, ओडिसा और उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे क्राइम चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहां पर निर्भया फंड का इस्तेमाल सिर्फ छह प्रतिशत ही हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में यह 21 प्रतिशत होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.