दिल्ली की अनाज मंडी में भीषण आग, अभी तक 10 लोगों की मौत
नई दिल्ली। बड़ी खबर देश की राजधानी से आ रही है। दिल्ली में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग आग में झुलस गए हैं। LNJP अस्पताल ने दस लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी भी कई लोग इसमें फंसे हुए हैं। अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई है।
50 लोगों को बाहर निकाला गया
अनाज मंडी में तीन मंजिला बिल्डिंग में बेकरी में आग लग गई। जिसके बाद आनन फानन में आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। घटना रात 2 बजे की आसपास की है।
ये भी पढ़ें: इसरो का एक और कदम, 11 दिसंबर को सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्चिंग
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
दिल्ली के फिल्मिस्तान की अनाज मंडी में आग लगी है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग लगने की वजह का खुलासा भी नहीं हुआ है। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतें आ रही है। दमकल कर्मियों की मानें तो संकरी गली होने के चलते आग बुझाने में परेशानी हो रही है। अब भी इसमें कई लोग फंसे हुए हैं। फिर आग को नियंत्रण में करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही फंसे लोगों को बाहर निकाले जा रहे हैं। मौके पर जिला प्रशासन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं।
वहीं घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई। एलएनजीपी अस्पताल में मृतकों के परिजन भी धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment