दिल्ली: वकीलों की 'गुंडागर्दी' के खिलाफ सड़कों पर उतरी पुलिस, PHQ के सामने धरने पर हैं पुलिसवाले
नई दिल्ली। दो दिन पहले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई मारपीट की घटना पर अब घमासान शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों ने वकीलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को 10 बजे के आसपास ही दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों ने आईटीओ स्थित पुलिस हेडक्वार्टर के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिसवालों की मांग है कि वकीलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मांग के साथ पुलिस हेडक्वार्टर के सामने पुलिसवाले 'जस्टिस' की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिसवाले सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वैसे ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि नागरिकों को सुरक्षा देने वाली पुलिस ही सुरक्षा की मांग कर रही है।
हालांकि अभी तक इस मामले में वकीलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिसवालों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी ने कहा है कि पुलिसकर्मियों की नाराजगी बिल्कुल बेकार नहीं जाएगी, लेकिन पुलिसवालों से हम अपील करते हैं कि वो काम पर वापस लौट जाएं।
आपको बता दें कि दो दिन पहले तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग विवाद को लेकर वकीलों की भीड़ ने कुछ पुलिसवालों की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद ये घमासान साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट तक पहुंच गया था। इन जगहों पर भी वकीलों ने पुलिसवालों की पिटाई की थी।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]Delhi: Police personnel hold protest outside Police Head Quarters (PHQ), against the clash that broke out between police & lawyers at Tis Hazari Court on 2nd November. pic.twitter.com/ObM3nFcVgF
— ANI (@ANI) November 5, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment