नाराज पत्नी को दुबई जाने से रोकने के लिए बता दिया मानव बम, अब NIA करेगी जांच
नई दिल्ली। पत्नी को दुबई जाने से रोकने के लिए मानव बम बता कर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट को सूचना देने के मामले की अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी जांच करेगी। गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए ये कदम उठाया है।
आपको बता दें कि बीते 8 अगस्त को इंदिरा गांधी एयरपोर्टे को एक शख्स ने फोने से झूठी सूचना दी थी। शख्स ने अपनी नाराज पत्नी को दुबई जाने से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर फोन करते हुए कि फ्लाइट में बैठी महिला मानव बम है।
यह भी पढे़ं-प्रेमिका ने प्रेमी को भेजीं बहन की अश्लील तस्वीरें, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस दौरान फोन करने वाले शख्त ने महिला का फोन नंबर भी दिया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने महिला से संपर्क किया।
[MORE_ADVERTISE1]
[MORE_ADVERTISE2]
वहीं, सूचना के बाद टर्मिनल 3 पर हड़कंप मच गया था। फ्लाइट को रोककर तुरंत महिला की जांच की गई थी। जांच के बाद सामने आया की खबर झूठी है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेन ने झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में आरोपी नसीरूद्दीन को 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें-तीस हजारी विवाद: स्पेशल कमिश्नर समेत 2 अफसर तत्काल प्रभाव से हटाए, जांच कमेटी गठित
कौन था आरोपी
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम नसीरूद्दीन है। जांच में सामने आया कि फर्जी कॉल गुरुग्राम के उद्योग विहार से की गई थी। जिसेक बाद दिल्ली पुलिस ने उद्योग विहार थाने में आरोपी के खिलाप केस दर्ज करवाया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
[MORE_ADVERTISE3]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment