Maruti Suzuki ने भारत में बेचीं 2 करोड़ से ज्यादा कारें, जानें कितने समय में छुआ ये आंकड़ा

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ( MSIL ) ने भारतीय बाज़ार में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा कारें सेल की हैं। कंपनी को बिक्री का इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाने में तकरीबन 37 साल का वक्त लगा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने भारत में पहली कार साल 1983 में सेल की थी और तब से लेकर अब तक कंपनी बिक्री के मामले में नये कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है।

थम नहीं रहा Maruti Suzuki S-Presso की बिक्री का सिलसिला, इन फीचर्स की वजह से पसंद कर रहे हैं लोग

भारत में कंपनी ने अपनी पहली कार दिसंबर 1983 में लॉन्च की थी। कंपनी ने 1 करोड़ कारों की बिक्री में तकरीबन 30 सालों का समय लिया था अब बचे हुए 7 सालों में ये आंकड़ा और बढ़ा और कंपनी ने 2 करोड़ कार बेचने का रिकॉर्ड बना डाला। ऑटोमोबाइल सेक्टर में वैसे तो मंदी का दौर चल रहा है लेकिन कंपनी की कारें हाथो-हांथ बिक रही हैं जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मारुति सुजुकी पर मंदी का असर नहीं पड़ रहा है।

BHU के छात्रों ने तैयार की 387.9 किमी का माइलेज देने वाली कार, जीता 3 लाख का ईनाम

कंपनी ने भारत में सबसे पहले आइकॉनिक मारुति 800 ( Maruti 800 ) लॉन्च की थी जिसकी सेल भारत में 14 दिसंबर 1983 को शुरू हुई थी। इस कार को भी भारतीय ग्राहकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था और एक समय ऐसा भी आया जब ये कार भारतवासियों की चाहती बन गई थी।

भारत में साल 2020 से BS-6 इंजन वाली कारों को ही सड़कों पर उतारा जाएगा ऐसे में Maruti Suzuki ने अपने 8 टॉप सेलिंग मॉडल्स को BS-6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इन मॉडल्स में ऑल्टो , स्विफ्ट और डिजायर शामिल हैं। BS6 इमिशन नॉर्म्स अगले साल अप्रैल से लागू हो रहे हैं।

साल 2020 में लॉन्च होंगी ये शानदार कारें, जानें इस लिस्ट में कौन सी कारें हैं मौजूद

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों का BS6 डीजल वेरियंट नहीं लाने का फैसला किया है। भारत में मारुति सुजुकी की कारों को काफी पसंद किया जाता है और ख़ास बात ये है कि Maruti Suzuki की कारों की कीमत कम होती है साथ ही ये कारें लो मेंटेनेंस होती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.