बगदादी की मौत के बाद बड़ा खुलासा, भारत में पिछले साल ISIS ने की थी बड़े सूसाइड अटैक की तैयारी
वाशिंगटन। खूंखार आतंकी संगठन ISIS का सरगना कुछ दिनों पहले ही अमरीकी सैनिकों के हाथ बड़ी बेरहमी से मारा गया था। अबू बक्र अल बगदादी की मौत के बाद अमरीका ने एक बड़ा खुलासा किया है। एक शीर्ष अमरीकी अधिकारी की माने तो पिछले साल इस संगठन ने भारत पर एक आत्मघाती हमले (सूसाइड अटैक) की कोशिश की थी।
ISIS-K के खुरासान समूह ने भारत के खिलाफ रची थी यह साजिश
अमरीकी अधिकारी ने कानूनविदों को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में संचालित ISIS या ISIS-K के खुरासान समूह ने भारत के खिलाफ यह साजिश रची थी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के कार्यवाहक निदेशक रसेल ट्रैवर्स ने इस बार में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वास्तव में, अमरीका के लिए ISIS की सभी शाखाओं में से ISIS-K सबसे अधिक चिंता का विषय है।'
अफगानिस्तान के बाहर हमले की थी तैयारी
ट्रैवर्स ने भारतीय मूल के सेनेटर के एक सवाल का जवाब देते हुए अपने बयान में यह बातें कहीं। सेनेटर ने ISIS-K की एशियाई क्षेत्र में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की क्षमता के बारे में पूछा तो ट्रैवर्स चौंकानेवाला खुलासा किया। उसने बताया 'संगठन ने अफगानिस्तान के बाहर हमले करने का प्रयास किया था। बीते साल ही संगठन ने भारत में आत्मघाती हमले की कोशिश की, लेकिन वह विफल रहे।'
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment