महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बोले संजय राउत- इस बार CM शिवसेना का ही होगा
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
संजय राउत ने एक बार फिर दोहराया कि महाराष्ट्र में इस बार शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा।
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे संजय राउत ने कहा कि अब बाला साहेब को दिए वचन को पूरा करने का समय आ गया है।
महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन— बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]साहेब
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 17, 2019
साहेब साहेब..
शिवसेना जींदाबाद! pic.twitter.com/YpLu38kGzP
जल्द ही शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्होंने अपने पिता बाल ठाकरे को वचन दिया था कि महाराष्ट्र में एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा।
वहीं, संजय राउत ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर हिंदुत्व का संदेश भी दिया।
भाजपा सांसद गौतम गंभीर को खोज रहे दिल्ली के लौग, लगे गुमशुदगी के पोस्टर
[MORE_ADVERTISE3]Mumbai: shiv sena chief uddhav thackeray and his wife Rashmi Thackeray pay tribute to #BalasahebThackeray on his death anniversary, today. #Maharashtra pic.twitter.com/rVlx64NEX5
— ANI (@ANI) November 17, 2019
एक बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा उनको हिंदुत्व का मतलब समझाने का प्रयास न करे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनको नमन किया है।
...जब बड़े बेटे बिंदुमाधव ठाकरे की मौत से टूट गए थे बाल ठाकरे, कार्टूनिस्ट से ऐसे बने थे किंग मेकर
इस दौरान फडनवीस ने बाला साहब की तारीफ भी की। एक ट्वीट में फडणवीस ने कहा कि बाला साहेब से उनको स्वाभिमान की सीख मिली है।
Mumbai: Shiv Sena leaders Sanjay Raut and Arvind Sawant pay tribute to #BalasahebThackeray on his death anniversary today. #Maharashtra pic.twitter.com/2gZm9GZIXk
— ANI (@ANI) November 17, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment