बांग्लादेश प्याज के संकट से जूझ रहा, शेख हसीना ने खाना छोड़ा

ढाका। भारत के कई शहरों में प्याज लोगों को रुला रहा है। प्याज के दाम 60-70 रुपये के बीच पहुंच चुके हैं। इसी बीच पड़ोसी देश बांग्लादेश से भी इसकी कमी की खबरें देखने को मिल रही है। यहां प्याज का संकट कितना अधिक है कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इसे अपने मेन्यू से हटा दिया है।

हसीना ने प्याज खाना बंद कर दिया है। इस संकट को देखते हुए वायु मार्ग से प्याज आयात हो रहे हैं। बांग्लादेश मे प्याज की कमी भारत द्वारा निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण हुई है। भारत ने ज्यादा बारिश की वजह से प्याज की फसल खराब होने के बाद सितंबर के आखिरी महीने में प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी।

प्रधानमंत्री हसीना के उप प्रेस सचिव हसन जाहिद तुषार ने रविवार को बताया कि वायुमार्ग से प्याज आयात किया जा रहा है। हसीना ने प्याज खाना बंद कर दिया है। शनिवार को प्रधानमंत्री आवास में बने किसी भी व्यंजन में प्याज का इस्तेमाल नहीं हो सका। प्याज की कमी के कारण इसके दाम लगातार बढ़ रहे है।

बांग्लादेश में आमतौर पर 30 टका (लगभग 26 रुपये) प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाला प्याज अब 260 टका (करीब 220 रुपए) के दाम में बिक रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार म्यांमार, तुर्की, चीन और मिस्र से प्याज से भरे जहाज रविवार को चटगांव स्थित बंदरगाह पहुंच रहे हैं। सरकारी एजेंसी भी ढाका में लोगों को 45 टका प्रति किलोग्राम से प्याज मुहैया करा रही है। शहर में प्याज लेने के लिस लंबी-लंबी कतारें लग रहीं हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.