दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद सर्द हवाओं का दौर शुरू, यहां पर लोगों ने देखे ओले
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश ने मौसम में एकदम से बदलाव ला दिया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने ठंड का एहसास और ज्यादा करा दिया है। बारिश के अलावा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से भी आज तापमान में गिरावट आई है।
इन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह हुई बारिश के बावजूद आंशिक रूप से दिन में भी बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है। गुरुवार सुबह सेंट्रल दिल्ली, साउथ दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के साथ-साथ नोएडा गाजियाबाद, मोदीनगर, हापुड़ और सोनीपत में बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि सोनीपत में तो ओले पड़े हैं।
वहीं, पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश से पहले काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया, जिससे दृश्यता कम हो गई। इससे लोगों को सुबह भी गाड़ी की लाइट जलानी पड़ी। मोदीनगर, ग्रेटर नोएडा में भी बारिश की सूचना है।
दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में छाएगा घना कोहरा
वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 एवं 15 डिग्री रहने की संभावना है। इससे लोगों को ठंड का अहसास तो होगा, लेकिन प्रदूषण से राहत रहेगी। शुक्रवार के बाद मौसम साफ होने लगेगा। ऐसे में कोहरा बढ़ेगा। शनिवार को मध्यम श्रेणी का कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग का मानना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह से ही लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment