मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, उत्तर-भारत के इन राज्यों में बारिश के बाद छाएगा घना कोहरा
नई दिल्ली। इन दिनों पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम में बदलाव आ चुका है। पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ती ही जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के एक कुंड के रूप में फैलने के कारण, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में आज और कल बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारीश होने की संभावना है।
घने कोहरी की भी है संभावना
- इसके अलावा दक्षिण प्रायद्वीप पर सक्रिय रूप से लहर की स्थिति के प्रभाव के तहत, अगले दो दिनों में तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी गिरावट के साथ काफी व्यापक बारीश हो सकती हैं। ओडिशा, दक्षिण असम और मेघालय में बुधवार सुबह घने कोहरे की भी संभावना है। राजधानी दिल्ली में भी आज दिनभर हल्की बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
- वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस के बीच के तापमान के साथ मौसम सुहाना रहेगा बादल साफ रहेंगे और धूप निकलेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment