महाराष्ट्र में सरकार पर संस्पेंस बरकरार, पीएम मोदी से पवार की मुलाकात पर शिवसेना बेचैन!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद से अभी तक सरकार नहीं बन पाई है। राज्य में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने अब तक सहमति नहीं बनी है। इस बीच ख़बर है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलने वाले हैं। हालांकि इस मुलाकात का किसानों से जुड़ा बताया जा रहा है। लेकिन पवार की पीएम मोदी से मुलाकात पर शिवसेना में बेचैनी है।

यह भी पढ़ें-Big Breaking: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के बीच संजय राउत ने दिया चौंकाने वाला बयान... कहा सरकार और मुख्यमंत्री... बदल गया पूरा समीकरण

शिवसेना एनसीपी और बीजेपी के बीच पक रही खिचड़ी से परेशान तो हैं लेकिन अपनी परेशान वह साने नहीं ला रही है। दोनों के बीच पल रही इस खिचड़ी को इस बात से बल मिल गया है कि पवार के घर बीजेपी के चार सांसद एक साथ दिखे थे। हांलाकि शिवसेना यह भी कह रही है कि पीएम से मिलने का मतलब ये नहीं है कि कोई सियासी खिचड़ी पक रही है।

वहीं, संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात को सियासी खिचड़ी की तरह ना देखें। पवार साहब किसान के नेता हैं। वह देश के प्रधानमंत्री से महाराष्ट्र के किसनों का हाल बताने के लिए मिल रहे हैं। इस मुलाकात में एनसीपी प्रमुख किसानों के लिए ज्यादा से ज्यादा रियात की मांग करेंगे।

कल दोपहर तक सरकार गठन पर रास्ता साफ

यह भी पढ़ें-आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे NCP चीफ शरद पवार, सरकार बनाने को लेकर चर्चा !

सरकार बनाने के सवाल पर बोलते हुए राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार जरूर बनेगी जिसका रास्ता गुरुवार तक साफ हो जाएगा। शिवसेना नेता ने कहा कि कल दोपहर तक पता चल जाएगा की किसकी सरकार बनेगी।

[MORE_ADVERTISE1]

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस के ज्यादातर विधायक शिवसेना के साथ सरकार बनाना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 1 विधायक सरकार में शामिल होने के पक्ष में हैं। इन विधायकों की तरफ से पार्टी आलाकमान को मैसेज भी भेजा गया है महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार बनाया जाए।

[MORE_ADVERTISE2]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.